केरल में जो कथित मानव बलि का मामला सामने आया है उसमें अब एक और चौंकाने वाला दावा किया गया है। रिपोर्ट है कि केरल में एक दंपति ने जल्दी अमीर बनने के लिए मानव बलि का अनुष्ठान किया, दो महिलाओं को कथित रूप से क्षत-विक्षत किया और आशंका है कि उसके मांस को पकाकर खाया गया हो।
केरल: ये कैसा कर्मकांड कि मानव बलि दी, अंग काटे, पकाये और खा गए!
- केरल
- |
- |
- 12 Oct, 2022
केरल में रोंगटे खड़ कर देने वाला एक मामला आया है। क्या अमीर बनने के लिए मानव बलि देने, शव के छोटे-छोटे टुकड़े करने और उसे पकाकर खाने जैसी घटना की कल्पना भी की जा सकती है?

यह घटना केरल के एर्नाकुलम ज़िले में घटी। पुलिस के अनुसार उस जिले के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले रोसेलिन और पद्मा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पहले कहा था कि यह मामला काला जादू और मानव बलि से जुड़ा है और उसी में दोनों की हत्या कर दी गई व उन्हें दफना दिया गया था। आरोप है कि दंपति का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इसी से छुटकारा पाने व अमीर बनने के लिए उन्होंने मानव बलि जैसा कृत्य किया।