महंगाई अब फिर से रिकॉर्ड बनाने लगी है। सितंबर महीने के लिए आज खुदरा महंगाई का आँकड़ा आया और यह पाँच महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है।
खुदरा महंगाई सितंबर में 7.41%, 5 माह का रिकॉर्ड स्तर
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 12 Oct, 2022
दुनिया भर में मंदी की आशंकाओं के बीच अब भारत में भी महंगाई पर चिंता करने वाली ख़बर है। खुदरा महंगाई दर फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है।

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.41 प्रतिशत हो गई है। यह अप्रैल के बाद से सबसे अधिक है। अगस्त महीने में यह 7 प्रतिशत थी। उससे पहले के तीन महीनों में महंगाई कम होती हुई दिखी थी। तब सरकार ने दावा किया था कि महंगाई को धीरे-धीरे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है और उसे तय सीमा के अंदर ला दिया जाएगा।