बीजेपी के सहयोगी दल भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) ने केरल के प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर में ग़ैर ब्राह्मण समुदाय से आने वाले किसी शख़्स को मुख्य पुजारी बनाने की मांग की है। बीजेपी बीडीजेएस की इस मांग का समर्थन करने से पहले संघ परिवार के संगठनों में इसे लेकर आम राय बनाने की कोशिश कर रही है।
केरल: सबरीमला मंदिर में ग़ैर ब्राह्मण पुजारी की मांग
- केरल
- |
- 10 Aug, 2021
बीजेपी के सहयोगी दल भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) ने केरल के प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर में ग़ैर ब्राह्मण समुदाय से आने वाले किसी शख़्स को मुख्य पुजारी बनाने की मांग की है।

सबरीमला मंदिर में मुख्य पुजारी का कामकाज त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड (टीडीबी) के हाथ में है और अभी तक ब्राह्मण ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त होते रहे हैं जबकि इस बोर्ड के अधीन जो बाक़ी मंदिर हैं, उनमें गैर ब्राह्मण समुदाय से आने वाले लोगों को पुजारी बनाया गया है। ऐसे पुजारियों में दलित समुदाय के लोग भी शामिल हैं। यह बोर्ड राज्य सरकार के अधीन आता है।