loader

सेबी ने अनिल अंबानी की ट्रेडिंग पर 5 साल का प्रतिबंध, जुर्माना क्यों लगाया?

सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी को शेयर बाज़ार में ट्रेड करने से पाँच साल के लिए रोक दिया है। उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उनके साथ रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों सहित 24 अन्य संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने अंबानी को 5 साल की अवधि के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार नियामक के साथ पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक यानी केएमपी के रूप में प्रतिभूति बाजार से जुड़ने से रोक दिया है। इसके अलावा नियामक ने रिलायंस होम फाइनेंस को छह महीने के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया और उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

ताज़ा ख़बरें

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट अनुसार अपने 222 पन्नों के अंतिम आदेश में सेबी ने खुलासा किया कि अनिल अंबानी और आरएचएफ़एल के शीर्ष अधिकारियों ने आरएचएफएल से जुड़े निकायों को कर्ज देने की आड़ में धन हस्तांतरित करने के लिए धोखाधड़ी की योजना बनाई थी।

आरएचएफ़एल के निदेशक मंडल द्वारा इस तरह के क़र्ज देने के तरीक़ों को रोकने और नियमित रूप से कॉर्पोरेट ऋणों की समीक्षा करने के लिए सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद प्रबंधन ने इन निर्देशों का उल्लंघन किया। सेबी ने निष्कर्ष निकाला कि धोखाधड़ी की योजना को अंजाम अंबानी और आरएचएफएल के केएमपी द्वारा दिया गया। 

सेबी ने यह भी कहा कि अनिल अंबानी ने इस योजना को अंजाम देने के लिए एडीए समूह के अध्यक्ष के रूप में अपनी स्थिति और आरएचएफएल की होल्डिंग कंपनी में अपनी अप्रत्यक्ष शेयरधारिता का लाभ उठाया।
सेबी ने पाया कि सैकड़ों करोड़ रुपये के ऋण उन कंपनियों को मंजूर किए गए, जिनके पास या तो बहुत कम संपत्ति, नकदी प्रवाह या राजस्व था या फिर बिल्कुल ही नहीं था।
सेबी ने कहा कि इससे पता चलता है कि इन ऋणों के पीछे जानबूझकर कोई इरादा था। इनमें से अधिकांश उधारकर्ताओं ने ऋण नहीं चुकाया, इसका नतीजा यह हुआ कि आरएचएफएल का कर्ज भी डिफॉल्ट हो गया और आख़िरकार आरबीआई फ्रेमवर्क के तहत इसका समाधान किया गया। इससे 9 लाख से अधिक निवेशकों सहित सार्वजनिक शेयरधारकों को काफी नुकसान हुआ।
अर्थतंत्र से और ख़बरें

सेबी ने धोखाधड़ी में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरएचएफएल के पूर्व अधिकारियों अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर शाह सहित 24 प्रतिबंधित संस्थाओं पर जुर्माना लगाया। अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें