देश की अर्थव्यवस्था सिकुड़ने जा रही है। वजह है ‘एक्ट ऑफ़ गॉड’! अगर हम ग़लत न समझ रहे हों तो वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कोरोना महामारी को ही ‘एक्ट ऑफ़ गॉड’ कहा है। इस हिसाब से इसे हिन्दी में ‘दैवी आपदा’ भी बोल सकते हैं। यह तथ्य बिल्कुल सत्य है कि कोरोना की महामारी भी है और अर्थव्यवस्था पर उसका बुरा असर भी। मगर, यह अधूरा सच है। ऐसा कहकर बीते छह सालों में लगातार गिरती अर्थव्यवस्था के वाजिब कारणों को पहचाने से भी बचने की कोशिश कर रही है केंद्र सरकार। तो क्या ‘एक्ट ऑफ़ गॉड’ के नाम पर ‘एक्ट ऑफ़ गवर्नमेंट’ या फिर कह लें ‘एक्ट ऑफ़ लॉर्ड’ की कारगुजारियों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है?