आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर बाजार के निवेशकों को सावधान किया है। गोयनका ने हर्षद मेहता और केतन पारेख के समय की आर्थिक गड़बड़ियों की याद दिलाते हुए फिर से ऐसा होने के लिए अलर्ट किया है। हर्ष गोयनका ने खासतौर पर कोलकाता में प्रमोटरों और गुजराती-मारवाड़ी दलालों द्वारा स्टॉक कीमतों को अवास्तविक स्तर पर ले जाने की तरफ निवेशकों का ध्यान खींचा है। यानी इस समय जो शेयर बाजार में हो रहा है, उसमें कुछ भी वास्तविक नहीं है। एक बार फिर निवेशकों के पैसे उसी तरह डूब सकते हैं, जैसा हर्षद मेहता और केतन पारेख के समय हुआ था।