आतंकियों ने सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम को इंडियन एयरफोर्स के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सुरनकोट जम्मू के पुंछ जिले में आता है। घायल सैनिकों को उधमपुर के उत्तरी कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस समय जम्मू कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 25 मई को अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान है। राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। इसके बावजूद यह हमला सुरक्षा चूक की गवाही दे रहा है। तमाम राजनीतिक दल घटना को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि इससे उनके चुनाव प्रचार पर असर पड़ेगा।
भारी सुरक्षा के बाद भी पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, जवान शहीद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
अनंतनाग राजौरी में 25 मई को मतदान की वजह से पूरे जम्मू कश्मीर राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है लेकिन इसके बावजूद 4 मई शनिवार शाम को एयरफोर्स के काफिले पर पुंछ जिले में आतंकी हमला हुआ है।
