एनडीए नेता और जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर एक महिला के यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला के अपहरण का आरोप है। उन्हें बेंगलुरु में उनके पिता और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के घर से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले एचडी रेवन्ना ने कोर्ट से जमानत की कोशिश की थी लेकिन अदालत ने अर्जी खारिज कर दी थी।
प्रज्ज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न केस में जेडीएस विधायक गिरफ्तार
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में प्रज्ज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जेडीएस विधायक और प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। समझा जाता है कि हासन से एनडीए प्रत्याशी और एचडी रेवन्ना का बेटा प्रज्ज्वल रेवन्ना अब सरेंडर कर सकता है।
