विश्व बैंक के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने भी भारत की विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। आईएमएफ़ ने मंगलवार को 2022-23 के लिए भारत के विकास के अनुमान को 8.2% कर दिया है जबकि इसने जनवरी में 9% विकास दर का अनुमान बताया था। आईएमएफ़ ने अनुमान में कटौती के लिए यूक्रेन युद्ध की वजह से घरेलू इस्तेमाल पर तेल की उच्च क़ीमतों और निजी निवेश के प्रभावित होने का हवाला दिया है।