वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिए ज़ूम की तर्ज पर देसी ऐप बनाने की तैयारी चल रही है। यह प्रयास सरकार के स्तर पर चल रहा है। सरकार ने पहले चरण में 10 ऐसी कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो मेड-इन-इंडिया वीडियो कॉन्फ़्रेंस ऐप तैयार करेंगे। इन कंपनियों के सामने चुनौती होगी कि वे वैश्विक स्तर पर ज़ूम जैसी ऐप के आमने-सामने होंगी और उस तरह की प्रतियोगी ऐप तैयार करनी होगी।