उत्तराखंड और उत्तरी सिक्किम में भारत और चीन को अलग करने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के दोनों तरफ सैनिकों का भारी जमावड़ा हो गया है। भारत और चीन के सैनिक बिल्कुल एक दूसरे की आँखों में आँख डाले खड़े ही नहीं है, बल्कि बीते हफ़्तों दोनों में एक बार गुत्थमगुत्था भी हुई थी। इसके साथ ही एक बेहद अहम सवाल खड़ा होता है। वह है, भारत और चीन की सैनिक क्षमता कितनी है, युद्ध को लेकर दोनों तरफ कितनी तैयारी है, दोनों की क्या ताक़त और क्या कमज़ोरियाँ हैं?