कहावत है कि चौबे गये छब्बे बनने दुबे बनकर लौटे। अरबपति गौतम अडानी पर यह बात पूरी तरह लागू हो रही है। गौतम अडानी के पास अवसर था कि वह मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बन जाते। लेकिन, हुआ यह कि वे झोंग शानशान से भी पीछे होकर तीसरे नंबर पर पहुँच गये। कहानी पूरी तरह फ़िल्मी लगती है लेकिन है हक़ीक़त।