हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह में लगातार गिरावट जारी है। यह गिरावट बजट वाले दिन भी जारी रही। अबतक अडानी समूह के शेयर करीब चालीस प्रतिशत तक गिर चुके हैं। रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह ने बाजार से पैसा उठाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये को एफपीओ भी जारी किया था, जो आखिरी दिन तक पूरा बिक गया। उसके बाद के घटनाक्रम में समूह ने उस एफपीओ को वापस ले लिया और निवेशकों का पैसा वापस लौटाने की बात कही।