अडानी समूह पर देश भर के संस्थानों की नजरें टिकी हुई हैं। सब उसकी अलग-अलग जांच कर रहे हैं। अडानी समूह को दिये गये कर्जों पर करीब से नजर रख रहे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब बैंकों को निर्देश जारी किया है कि जिन बैंकों ने समूह को कर्ज दिया है वे हर हफ्ते केंद्रीय बैंक को रिपोर्ट दें। पिछले महीने केंद्रीय बैंक ने, बैंको निर्देश दिया था कि जिन बैंकों ने अडानी समूह को कर्ज दिया है वे उसका विवरण दें। केंद्रीय बैंक के यह निर्देश हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आए हैं।