अडानी समूह पर जिस तरह का आर्थिक खतरा मंडरा रहा है, उसे देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लोन पर संकट आ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने अडानी समूह की फर्मों को 21,000 करोड़ रुपये (2.6 बिलियन डॉलर) का लोन दे रखा है। ब्लूमबर्ग ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह नियमों के तहत स्वीकृत राशि का आधा है।