अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 2019 में आया था। जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मसजिद की जमीन राम मंदिर बनाने के लिए हिन्दू पक्ष को दी थी। कोर्ट ने यह भी कहा था कि वहां मंदिर नहीं था और न किसी मंदिर को तोड़कर मसजिद बनाई गई। लेकिन ये करोड़ों लोगों की भावना है कि वहां राम जन्मभूमि है तो यह जमीन उन्हें दी जाती है। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी संवैधानिक बेंच की सहमति से आया था, जिसमें मुस्लिम जज भी थे। इस फैसले के फौरन बाद भाजपा और आरएसएस ने साफ कर दिया था कि अब उनके एजेंडे पर और कोई मसजिद या मुस्लिम धार्मिक स्थल नहीं है। इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट को पढ़ा जा सकता है, जिसमें भाजपा और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयानों को कोट किया गया है। भाजपा और संघ प्रमुख का बयान सिर्फ एक जगह नहीं, सभी मीडिया में था। 9 नवंबर को द प्रिंट की इस खबर में मोहन भागवत का बयान दिया गया है, जिसका शीर्षक है- RSS won’t push Varanasi, Mathura mosque issues after Ayodhya verdict, says Mohan Bhagwat
योगी आदित्यनाथ ने बताया भाजपा का एजेंडा- मथुरा-काशी, ...कहां गए वो वादे
- देश
- |
- |
- 8 Feb, 2024
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भाजपा के अगले एजेंडे को स्पष्ट कर दिया है। उनका कहना है कि अयोध्या के बाद हमारा अगला लक्ष्य मथुरा और काशी हैं। यह बात उन्होंने किसी धार्मिक मंच पर नहीं, बल्कि यूपी विधानसभा के अंदर कही। यह अलग बात है कि अयोध्या में बाबरी मसजिद गिराए जाने के बाद भाजपा और आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि अब आगे कुछ नहीं। लेकिन हिन्दू संगठन 22 जनवरी के बाद इस मुद्दे पर आक्रामक हैं। ज्ञानवापी मसजिद के तहखाने में कोर्ट ने पूजा शुरू करा दी है और योगी आदित्यनाथ ने पार्टी की मंशा भी बता दी है। जानिए पूरा विवादः
