यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने अपनी देवबंद बैठक में खारिज कर दिया। जमीयत ने कहा कि वो शरीयत में दखलन्दाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द देश के सुन्नी मुसलमानों की प्रमुख संस्था है। इस तरह सुन्नी मुसलमानों के संगठन और ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की राय यूसीसी पर अलग हो गई। शिया बोर्ड ने तीन दिन पहले अपनी बैठक में कहा था कि यूसीसी पर सरकार अपना ड्राफ्ट तो सामने रखे कि उसमें क्या है।
यूसीसी खारिज, जमीयत ने कहा- मुस्लिम यहीं रहेंगे, जिन्हें हम पसंद नहीं वो चला जाए
- देश
- |
- |
- 29 May, 2022
देवबंद में आयोजित जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के जलसे के दूसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को खारिज कर दिया गया। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मुसलमान अपनी शरीयत में कोई दखल नामंजूर कर देगा। जमीयत के मंच से और भी कई बातें कहीं गईं।
