लाइव लॉ के मुताबिक बिलकिस बानो को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उनके साथ बलात्कार करने और उनके परिवार की हत्या करने वाले 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को सोमवार को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी 11 दोषी कोर्ट में 15 दिनों में सरेंडर करेंगे और वहां से इन्हें जेल भेजा जाएगा।