सुदर्शन न्यूज़ के जिस यूपीएससी जिहाद कार्यक्रम के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने 'मुसलिम समुदाय को बदनाम करने वाला', 'चालबाज़', 'बेहूदा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, आज उसी सुदर्शन न्यूज़ ने अब हलफ़नामा दाखिल कर क्या नई 'चालबाज़ी' दिखाई है? चैनल ने दावा किया है कि उसका कार्यक्रम एक खोजी पत्रकारिता है। उसने तर्क दिया है कि वह ‘नागरिकों और सरकार को राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी गतिविधियों के बारे में जगाने के लिए खोजी पत्रकारिता’ कर रहा है।
सुदर्शन टीवी का सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा- 'यूपीएससी जिहाद' एक खोजी पत्रकारिता!
- देश
- |
- 17 Sep, 2020
सुदर्शन न्यूज़ के जिस यूपीएससी जिहाद कार्यक्रम के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने 'मुसलिम समुदाय को बदनाम करने वाला' कहा था, आज उसी सुदर्शन न्यूज़ ने हलफ़नामा दाखिल कर कहा है कि वह खोजी पत्रकारिता कर रहा है।

अजीब बात यह है कि यह तर्क वह चैनल दे रहा है जिसके कार्यक्रम के ख़िलाफ़ सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही देश भर में बेलगाम टीवी चैनलों के ख़िलाफ़ कड़ी टिप्पणी की थी। अब यह देश भर में बहस का मुद्दा बन गया है। अदालत ने जिस तरह की टिप्पणियाँ की थीं उससे लगा कि कुछ टेलिविज़न चैनलों ने देश को बड़ा नुक़सान पहुँचाया, सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश की और समाज में ज़हर घोलने का काम किया।