loader

चीनी सेना ने पंजाबी गाना बजाया, हिन्दी में दी धमकी, निर्णायक युद्ध के लिए तैयार भारतीय सेना

चीनी सेना लद्दाख में शायद इस नीति पर चल रही है कि लड़े बिना ही युद्ध जीत लिया जाए। इसलिए वह वहाँ तैनात भारतीय सैनिकों को निरत्साहित करने की कोशिशें लगातार कर रही है। इसके तहत पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) लाउड स्पीकर पर हिन्दी में भारतीय सैनिकों को धमकियाँ दे रही है। इसके अलावा चीनी सेना तेज़ आवाज़ में लाउड स्पीकर पर पंजाबी गाने बजा रही है, जिसमें वह भारतीय सैनिकों को चेतावनी दे रही है। 
यह सारा सबकुछ ऐसे समय हो रहा है जब दोनों सेनाएं आमने-सामने तनी हुई हैं, टैंक, हाउत्ज़र तोप, एअर डिफेन्स प्रणाली, बख़्तबंद गाड़ियां खड़ी हैं। 
देश से और खबरें

चीनी सेना का मक़सद?

यह ऐसे समय हो रहा है जब दोनों देशों की सेनाओं के अफ़सरों के बीच छठे दौर की बातचीत की तैयारियाँ हो रही हैं, सुविधाजनक तारीख़ निकाली जा रही है। 
भारतीय सेना के एक आला अफ़सर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'पीएलए हमारे सैनिकों में असंतोष के बीज बोने की कोशिश कर रही है। पर कई युद्ध लड़ चुके भारतीय सैनिकों पर इस तरह के मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन्स का कोई असर नहीं पड़ता है।' 
उन्होंने कहा कि 'भारतीय सैनिक पंजाबी गाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं।'

1962 की पुनरावृत्ति?

साल 1962 में युद्ध के पहले भी ऐसा ही हुआ था। चीनी सेना लाउडस्पीकर पर 'हिंदी-चीनी भाई भाई' का नारा लगाती थी, कहती थी, 'आप हमारी ज़मीन से लौट जाओ, हम आपसे युद्ध नहीं चाहते हैं।' और उसके थोड़ी देर बाद ही गोलाबारी शुरू कर देती थी।  
दूसरी ओर, 'द डेकन क्रॉनिकल' ने उत्तरी कमान के एक बड़े अफसर के हवाले से कहा है कि 
भारतीय सैनिकों पर इस तरह के मनोवैज्ञानिक युद्ध का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे कई तरह के युद्ध लड़ चुके हैं और कई ऑपरेशन्स में भाग ले चुके हैं। इसके उलट चीनी सैनिक शहरों में पले पढ़े हैं जिनका दुर्गम पहाड़ियों का कोई ख़ास अनुभव नहीं रहा है।

सियाचिन का अनुभव

उस अफ़सर ने कहा कि 'लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर ज़बरदस्त बर्फबारी होती है और नवंबर महीने में 40 फीट तक बर्फ गिरती है। तापमान शून्य से 30-40 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है। बर्फीली हवा बहती है, रास्ते बंद हो जाते हैं। पर भारतीय सैनिक इन स्थितियों के अनुकूल ढले होते हैं, उनका वैसा प्रशिक्षण होता है।'

चीनी प्रोपगैंडा

वह चीनी अख़बार 'ग्लोबल टाइम्स' में छपे एक लेख का जवाब दे रहे थे। चीनी सरकार नियंत्रित इस अख़बार में छपे एक संपादकीय में कहा गया था कि 'सर्दियों में युद्ध के लिए भारतीय सेना तैयार नहीं है।' 
'द डेकन क्रॉनिकल' ने भारतीय सेना के अफ़सर के हवाले कहा है कि भारतीय सेना युद्ध के लिए हर लिहाज से तैयार है। उसके पास लॉजिस्टिक क्षमता है, वह तेज़ी से एक जगह से दूसरी जगह अपने सैनिकों को भेज सकती है, सैनिकों के स्वास्थ्य का पूरा इंतजाम है, विशेष किस्म के राशन की व्यवस्था है, उपकरणों की मरम्मत और रख रखाव का पूरा इंतजाम है, सर्दियों में घर को गर्म रखने की व्यवस्था भी कर ली गई है। 
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को यह याद रखना चाहिए कि भारत को दुनिया की सबसे ऊँची युद्ध भूमि सियाचिन में भी तैनात रहने का अनुभव है। सियाचिन की स्थिति लद्दाख की तुलना में तो बहुत ही अधिक विकट है। जब भारतीय सेना सियाचिन में साल भर टिकी रह सकती है तो लद्दाख में क्यों नहीं?
इसके अलावा हाल फिलहाल अटल सुरंग बन कर तैयार हो गई है जो रोहतांग को जोडती है। इससे सेना व साजो सामान को ले जाने में सुविधा होगी। 
इसके अलावा भारत ने लद्दाख तक जाने का एक नया और छोटा रास्ता ढूंढ लिया है। श्रीनगर-लेह हाईवे और रोहतांग दर्रा पहले से चालू है, तीसरा रास्ता दारचा से लेह तक का भी खोल दिया गया है।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें