राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की अहम बैठक मंगलवार को दिल्ली में हो रही है। यह बैठक एनसीपी मुखिया शरद पवार के घर पर हो रही है। इससे पहले भी कुछ विपक्षी दलों की एक बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई थी।
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों की बैठक, उम्मीदवार के चयन का संकट
- देश
- |
- |
- 21 Jun, 2022
तमाम नेताओं की ओर से विपक्ष का उम्मीदवार बनने से इनकार के बाद अब विपक्षी दल क्या करेंगे। दूसरी ओर एनडीए में उम्मीदवारी को लेकर कई नाम चर्चा में हैं।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विपक्ष आखिर किसे उम्मीदवार बनाएगा क्योंकि इस पद के लिए जितने भी नाम सामने आए सभी ने उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है।
एनसीपी मुखिया शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बाद महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी ने भी विपक्ष का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है। विपक्ष की बैठक में 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे।