महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार मुश्किल में आ गई है। शिवसेना के बड़े नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराज चल रहे हैं। महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव के बाद से एकनाथ शिंदे शिवसेना के 11 विधायकों के साथ सोमवार शाम से ही ग़ायब हैं।
मुश्किल में ठाकरे सरकार, एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ सूरत पहुंचे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Jun, 2022

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद के चुनाव में भी मिली हार के बाद महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
शिवसेना के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार देर रात को एकनाथ शिंदे से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनका फोन नॉट रिचेबल मिला। उसके बाद विधान परिषद के चुनाव में शिवसेना में हुई क्रॉस वोटिंग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किल को और बढ़ा दिया।
उद्धव ठाकरे ने मंगलवार दोपहर 12 बजे शिवसेना के विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।