महाराष्ट्र में सियासी भूकंप के बीच अब यह ख़बर सामने आई है कि शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ में क़रीब 35 विधायक गुजरात के सूरत के होटल में मौजूद हैं। इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के द्वारा शिवसेना से बगावत की बात सामने आने के बाद अब एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को तीन सूत्रीय प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है और पहली शर्त रखी है कि बीजेपी के साथ सरकार बनाई जाए। दूसरी शर्त में कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए और तीसरी शर्त में खुद एकनाथ शिंदे ने अपने आप को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भेजा है।
शिंदे का उद्धव को प्रस्ताव- बीजेपी के साथ सरकार बनाए शिवसेना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Jun, 2022

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आख़िर क्या चाहते हैं? क्या वह बीजेपी के साथ शिवसेना की सरकार बनवाना चाहते हैं? जानिए, शिंदे की क्या है मांग।
शिंदे के करीबी विधायक संजय राठौड़ यह प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास वर्षा बंगला पर पहुंच चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जा रही है।