महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार दोपहर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कांग्रेस नेता कमलनाथ और एनसीपी मुखिया शरद पवार भी दिन में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
महाराष्ट्र संकट: उद्धव ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल को हुआ कोरोना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Jun, 2022

एकनाथ शिंदे और कई विधायकों की बग़ावत के बाद क्या महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार अल्पमत में आ गई है?
उधर, शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी पहुंच गए हैं। गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने एलान किया कि उनके साथ निर्दलीय विधायकों सहित कुल 46 विधायकों का समर्थन है। कुछ और विधायक भी उनके संपर्क में हैं।
खबर है कि शिवसेना के दो और विधायक योगेश कदम और संजय राठौड़ भी गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं।
इन सभी खबरों के बीच राजभवन से खबर आई है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।