राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में उम्मीदवार के चयन को लेकर मंथन और बैठकों का दौर तेज हो गया है। बीजेपी ने 14 सदस्यों का एक पैनल बनाया है जो उम्मीदवार को चुनने की दिशा में काम कर रहा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस पैनल का संयोजक बनाया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए और विपक्ष किसे बनाएंगे उम्मीदवार?
- देश
- |
- |
- 19 Jun, 2022
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और विपक्ष किसे उम्मीदवार बनाएंगे, इसे लेकर टीवी चैनलों से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया पर कयासों का दौर तेज है।

जबकि दूसरी ओर विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में बैठक कर चुका है और 21 जून को भी दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई गई है।
बता दें कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा जबकि नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून है। इस लिहाज से कुछ ही दिन का वक्त एनडीए और विपक्ष के पास बचा है।