केंद्र और विपक्ष के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) में कटौती पर जबरदस्त बयानबाजी चल रही है। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी से लोगों को बेवकूफ देने का आरोप लगाया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट करके पलटवार किया।
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में जो कमी की है, उसका अंश राज्यों द्वारा साझा किया जाता है। हकीकत ये है कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों को कम करने के लिए कोई बड़ी कोशिश नहीं की गई है।
पेट्रोल-डीजलः वित्त मंत्री का पलटवार- इस टैक्स कटौती का पूरा बोझ केंद्र पर
- देश
- |
- |
- 22 May, 2022
केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी, ताकि पेट्रोल डीजल के दाम घटाए जा सकें। लेकिन कांग्रेस और बाकी विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करके जनता को बेवकूफ नहीं बनाए। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को विपक्ष को आंकड़ों के साथ कड़ा जवाब दिया।
