देश के जाने-माने इतिहासकारों ने सीबीएसई के छात्रों के लिए इतिहास की किताबों से कुछ विषयों को हटाने पर एनसीईआरटी के कदम पर चिंता जताई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि विशेष रूप से कक्षा 12 की किताबों से विषयों को हटाने के एनसीईआरटी के फैसले पर "हैरान" हैं।