जिस देश को अमर्त्य सेन जैसे अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिक वेंकी वेंकटरमण, इतिहासकार रोमिला थापर-इरफान हबीब समेत अनगिनत लोगों पर गर्व होना चाहिए, पीएम मोदी उन्हें खान मार्केट गैंग कहते हैं। बीजेपी के बुजुर्ग नेता उन्हें बौद्धिक आतंकवादी कहते हैं। एक उत्साही पत्रकार ने इस विषय पर किताब भी लिख मारी, जिसका विमोचन दिल्ली यूनिवर्सिटी में किया गया। यह गंभीर चिंता का विषय है कि अपने क्षेत्र के माहिर लोगों को खान मार्केट गैंग बताकर एक यूनिवर्सिटी में मजाक उड़ाया गया, जहां के विषय विशेषज्ञों की देश में इज्जत की जाती है। स्तंभकार और चिंतक अपूर्वानंद ने इस पर क्या लिखा है, पढ़िये।