लोकसभा के पांच चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है और सिर्फ दो चरण बाकी हैं। छठे चरण का चुनाव 25 मई को हो रहा है। आंकड़ों के मद्देनजर अगर देखें तो 2019 में पांचवें चरण तक, भाजपा ने 238 सीटें जीती थीं। यानी पांच चरणों में उसे जितनी सीटें मिली थीं, उससे उसकी सरकार नहीं बनने जा रही थी। उसकी सरकार तभी बन सकी जब वो अंतिम चरणों में बेहतर प्रदर्शन कर सकी थी। सरकार बनने या न बनने की कुंजी इन्हीं दो चरणों में है। इसलिए छठा और सातवां यानी अंतिम चरण एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण हैं।