Former Chief Minister, Mehbooba Mufti on a sit-in protest at Bijbehara in Anantnag, alleging that the party's (PDP) workers and polling agents have been detained ahead of the polling scheduled today. pic.twitter.com/M1QiKLMsYC
— The Kashmiriyat (@TheKashmiriyat) May 25, 2024
जम्मू कश्मीरः सिर्फ 1 सीट पर चुनाव और पकड़-धकड़ इतनी ज्यादा, महबूबा का धरना
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर में शनिवार को सिर्फ 1 सीट अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव हो रहा है। लेकिन यहां पर बड़े पैमाने पर पीडीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। लोकसभा प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने इस मुद्दे पर धरना दिया। पुलिस ने आरोपों को स्वीकार किया लेकिन अपनी सफाई में कहा कि कानून व्यवस्था के लिए ऐसा किया गया है।
