चीनी सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर दावे किए जाने के एक दिन बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उसके दावे की आलोचना की है। भारत ने कहा है कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। इसने चीन के दावों को बेतुका कहकर खारिज कर दिया है। यह दूसरी बार है जब चीन ने इस महीने इस मुद्दे को उठाया है। चीन का यह दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के कुछ दिनों बाद आया है।