ज्ञानवापी मामले में हिंदू महिला याचिकाकर्ता सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। इसमें मसजिद में सील किए गए 10 तहखानों को खोलने की मांग की जाएगी। इनके बंद होने से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा उनके सर्वे में बाधा पैदा हो रही है। इनके वकील विष्णु शंकर जैन का तर्क है कि माना जाता है कि इन तहखानों में मौजूदा इमारत से पहले के हिंदू मंदिर के महत्वपूर्ण सबूत हैं। पिछले हफ्ते वाराणसी अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को सौंपी गई एएसआई की सर्वे रिपोर्ट में कुछ इसी तरह के दावे किए गए हैं।
ज्ञानवापी मसजिदः अब तहखाने में सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
- देश
- |
- |
- 29 Jan, 2024
ज्ञानवापी मसजिद के तहखानों में सर्वे के लिए हिन्दू पक्ष सोमवार 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने जा रहा है।
