कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से शुरू हो चुकी है। लेकिन इसकी असली मंजिल बिहार है। इसके सोमवार दोपहर को किशनगंज जिले के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की संभावना है। राहुल की यात्रा तीन दिनों में बिहार के चार जिलों को कवर करने की उम्मीद है, जिसमें सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया शामिल हैं। यह आरजेडी के प्रभाव वाला इलाका है। प्रदेश कांग्रेस ने बिहार आगमन पर राहुल के लिए बड़ी तैयारी की हुई है।