कर्नाटक के मांड्या जिले में हनुमान के निशान वाला भगवा झंडा हटाए जाने के बाद तनाव है। भाजपा और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने सोमवार को विरोध रैली का आह्वान किया है। इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।