तीन कृषि क़ानूनों को सरकार ने वापस ले लिया है तो क्या किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को सरकार मुआवजा देगी? इस सवाल का जवाब मोदी सरकार ने संसद में दिया है। उसका तर्क पढ़िए। सरकार ने कहा कि उसके पास दिल्ली सीमा पर कैंप कर रहे किसानों की मौत का आँकड़ा ही नहीं है।
आंदोलन में किसानों की मौत का आँकड़ा नहीं है, इसलिए आर्थिक मदद नहीं: सरकार
- देश
- |
- 1 Dec, 2021
मुआवजा देने के लिए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के बारे में किसान संगठन के आँकड़े क्या सरकार इस्तेमाल नहीं कर सकती है? जानिए मोदी सरकार ने मुआवजा देने के सवाल पर क्या कहा।

विपक्ष के एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, 'कृषि मंत्रालय का इस मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए इसका सवाल ही नहीं उठता।'