कांग्रेस ने 7 अगस्त, 1942 को 'भारत छोड़ो आन्दोलन' शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने बम्बई में अपनी बैठक में यह क्रांतिकारी प्रस्ताव पारित किया, जिसमें अंग्रेज शासकों से तुरंत भारत छोड़ने की माँग की गयी थी।
जब देश क़ुर्बानी दे रहा था तो आरएसएस कहाँ था?
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2024

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन' को दबाने के लिए अंग्रेज़ों को उपाए सुझाए। हिन्दू महासभा के नेता नंबर दो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तो हद ही कर दी। मुखर्जी ने बंगाल में मुसलिम लीग के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री और उप-मुख्यमंत्री होते हुये अनेक पत्रों में बंगाल के ज़ालिम अँगरेज़ गवर्नर को दमन के वे तरीक़े सुझाये जिनसे बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन को पूरे तौर पर दबाया जा सकता था।