दो तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में राम मंदिर उद्घाटन का असर कितना होगा? इस संदेह को दूर करने की भी पूरी तैयारी लगती है। राम मंदिर की भावना को कमजोर नहीं होने देने के लिए कई स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख योजना तो यह है कि देश भर से लाखों लोगों को राम मंदिर की तीर्थयात्रा कराई जाए।
चुनावी तैयारी? संघ परिवार 50 लाख लोगों को कराएगा अयोध्या दौरा
- देश
- |
- 25 Jan, 2024
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भले की 22 जनवरी को हो गई है, लेकिन राम मंदिर की भावना को अप्रैल तक कम नहीं होने दी जाएगी। जानिए, आख़िर कैसे लोगों को जोड़े रखने की आरएसएस परिवार की योजना है।

राम मंदिर के आसपास व्यापक गतिविधि बनाए रखने के उद्देश्य से आरएसएस और भाजपा सहित संघ की विभिन्न शाखाएँ आने वाले महीनों में 50 लाख से अधिक लोगों को मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगी। सामूहिक तीर्थयात्रा कार्यक्रम 17 अप्रैल को पड़ने वाली राम नवमी तक जारी रहेगा। यह वही समय है जब लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे होंगे या ख़त्म होने को होंगे।