दो तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में राम मंदिर उद्घाटन का असर कितना होगा? इस संदेह को दूर करने की भी पूरी तैयारी लगती है। राम मंदिर की भावना को कमजोर नहीं होने देने के लिए कई स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख योजना तो यह है कि देश भर से लाखों लोगों को राम मंदिर की तीर्थयात्रा कराई जाए।