सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) लागू होने के बाद इसे लेकर सबसे ज्यादा सवाल मुसलमानों के संदर्भ में किए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सीएए के बाद सरकार जब एनारसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) लाएगी तब इस सीएए का प्रभाव नजर आएगा, जिसके जरिए मुसलमानों को भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाएगी। इन सारे सवालों को जवाब अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में दिया है। यह लंबा चौड़ा इंटरव्यू गुरुवार सुबह एएनआई ने जारी किया। इंटरव्यू की कुछ खास बातों को सत्य हिन्दी पर भी प्रकाशित किया जा रहा है।
सीएए पर अमित शाह का इंटरव्यूः 41 बार कह चुका हूं ये मुसलमानों के खिलाफ नहीं
- देश
- |
- |
- 14 Mar, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई को दिए गए लंबे इंटरव्यू में मुसलमानों से संबंधित कई बातों को साफ किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें मुसलमानों को क्यों नहीं शामिल किया गया। इसका एनआरसी से भी कोई संबंध नहीं है। चुनाव से पहले लाए गए इस कानून को लेकर सिर्फ भाजपा या उनसे जुड़े लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन विपक्षी दलों ने इसकी जबरदस्त आलोचना की है। जानिए अमित शाह ने क्या कहाः
