दिल्ली और मुम्बई समेत देश के तमाम शहरों में कोरोना की तीसरी लहर की शुरू होने की खबरों के बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर के लोग नया साल मनाने के लिए शिमला और मनाली जा पहुंचे हैं। वहां अलग तरह की परेशानी बढ़ गई है।
कोरोनाः दिल्ली में मंदिर बंद लेकिन हजारों लोग नया साल मनाने शिमला, मनाली पहुंचे
- विविध
- |
- |
- 30 Dec, 2021
दिल्ली और मुम्बई में कोविड 19 तेजी से फैल रहा है। साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर को इसी वजह से बंद कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली एनसीआर के हजारों लोग शिमला, मनाली नया साल मनाने पहुंच गए हैं। कोरोना से उन्हें कोई खौफ नहीं लग रहा है।

दिल्ली में कोविड 19 का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। सिनेमा हॉल्स भी बंद कर दिए गए हैं। साउथ दिल्ली में कालकाजी मंदिर राजधानी के लोकप्रिय मंदिरों में शुमार है। मंदिर प्रबंधन ने आज घोषणा की है कि मंदिर में भक्तों की एंट्री आज से बंद की जा रही है।