हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में शामिल एक शख्स को जिले में पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। एक हफ्ते से ज्यादा समय में पुलिस और नूंह हिंसा के आरोपियों के बीच यह तीसरा एनकाउंटर है।
नूंह हिंसा में तीसरा एनकाउंटर, पैर में गोली मारी, लेकिन मोनू मानेसर का पता नहीं
- हरियाणा
- |
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा पुलिस ने जिस मोनू मानेसर को नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया था, उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन नूंह हिंसा में समुदाय विशेष के आरोपियों की धर पकड़ जारी है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी कट्टा यानी देसी पिस्तौल बरामद हुई है।
