मेघालय के राज्यपाल और पूर्व बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर कृषि क़ानूनों का मुद्दा उठाया है और इस पर केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार व सत्तारूढ़ बीजेपी को अपरोक्ष रूप से आड़े हाथों लिया है।
सत्यपाल मलिक : किसानों से माफ़ी माँगें खट्टर, करनाल एसडीएम को हटाएं
- हरियाणा
- |
- 29 Aug, 2021
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संवैधानिक पद पर रहते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की आलोचना की है और उन्हें किसानों से माफ़ी माँगने को कहा है।

उन्होंने शनिवार को हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की खुले आम आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस पर माफ़ी माँगने को कहा है।
उन्होंने इसके साथ ही लाठीचार्ज का आदेश देने वाले करनाल के सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट को पद से हटाने की माँग की है।
सत्यपाल मलिक ने 'एनडीटीवी' से बात करते हुए कहा,