'सिर तोड़ने' का आदेश देने वाले एसडीएम के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग को लेकर हरियाणा के करनाल में चल रहा किसान आन्दोलन ख़त्म हो गया। शनिवार को चौथे दौर की बातचीत में सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच इस पर सहमति बन गई।
करनाल किसान आन्दोलन ख़त्म, सरकार बनाएगी जाँच कमेटी, छुट्टी पर एसडीएम
- हरियाणा
- |
- 11 Sep, 2021
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार 'सिर तोड़ने' का आदेश देने वाले करनाल एसडीएम और उस लाठीचार्ज की जाँच कराने को राजी हो गई है। किसानों ने आन्दोलन वापस ले लिया है।

समझा जाता है कि हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह एक रिटायर्ड जज की अगुआई में एक जाँच कमेटी गठित करेगी, जो 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई पर अपनी रिपोर्ट देगी।
करनाल के तत्कालीन सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट आयुष सिन्हा की इसमें भूमिका की भी जाँच की जाएगी।
इस जाँच रिपोर्ट के आने तक आयुष सिन्हा छुट्टी पर रहेंगे।