हरियाणा में नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का गुरुवार देर रात तबादला कर दिया गया। वह कथित तौर पर उस दिन छुट्टी पर थे जब नूंह में हिंसा हुई थी। सवाल उठ रहे थे कि आख़िर पुलिस की उस दिन क्या तैयारी थी जिस दिन विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी की शोभायात्रा निकलने वाली थी। वहाँ पहले से ही तनाव का माहौल था। मोनू मानेसर के उस शोभायात्रा में शामिल होने के वीडियो आने के बाद तनाव बढ़ गया था। जब शोभायात्रा निकली तो झड़पें हुईं। हिंसा में अब तक कम से कम छह लोगों की जान चली गई।