सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी की 'मोदी सरनेम' टिप्पणी वाले मानहानि मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। गुजरात की अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। गुजरात की अदालत के फ़ैसले की वजह से राहुल की लोकसभा सदस्यता चली गई है। राहुल को 'मोदी उपनाम' टिप्पणी के लिए सूरत अदालत द्वारा दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इस बीच गुजरात हाई कोर्ट ने भी निचली अदालत के फ़ैसले को बरकरार रखा था और उनकी सज़ा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
मोदी सरनेम केस में राहुल की याचिका पर SC में सुनवाई आज
- देश
- |
- 4 Aug, 2023
मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर मानहानि केस में क्या राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी? क्या उनको मिली दो साल की सजा पर रोक लगेगी?

गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने बीजेपी विधायक और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया था। उन्होंने ही मोदी सरनेम को लेकर शिकायत की थी और इसी पर सूरत की अदालत का फ़ैसला आया है।