करनाल में 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले अधिकारी का बचाव करने का आरोप झेल रही हरियाणा सरकार ने अब कहा है कि दोषी पाए जाने पर किसानों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने यह बयान दिया है। उनका यह बयान तब आया है जब 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान तीन दिन से मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। विवाद सुलझाने के लिए सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।