करनाल में 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले अधिकारी का बचाव करने का आरोप झेल रही हरियाणा सरकार ने अब कहा है कि दोषी पाए जाने पर किसानों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने यह बयान दिया है। उनका यह बयान तब आया है जब 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान तीन दिन से मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। विवाद सुलझाने के लिए सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।
दोषी हुए तो किसानों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी: हरियाणा गृहमंत्री
- हरियाणा
- |
- 9 Sep, 2021
करनाल में 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ जाँच की मांग के मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि यदि दोषी हुए तो किसानों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन इसी बीच अब हरियाणा के गृहमंत्री की तरफ़ से सख़्त कार्रवाई की टिप्पणी आई है। एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि अब हम किसी के कहने से तो किसी को फांसी पर नहीं चढ़ा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, '... देश का आईपीसी अलग और किसानों का आईपीसी अलग? ऐसा तो नहीं हो सकता। और सजा जो दी जाती है, हमेशा दोष के अनुरूप दी जाती है।'