किसानों का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने के बाद चर्चा में आए करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का बुधवार को तबादला कर दिया गया है। सिन्हा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और हरियाणा सरकार उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को लेकर दबाव में थी।
‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा का तबादला
- हरियाणा
- |
- 1 Sep, 2021
खट्टर सरकार ने करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का तबादला कर दिया है। सिन्हा का किसानों का ‘सिर फोड़ने’ का आदेश देने वाला वीडियो ख़ासा वायरल हुआ था।

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सिन्हा अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग में एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर काम करेंगे।
सिन्हा का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वे पुलिसकर्मियों से कह रहे थे, ‘सिर फोड़ दो, इतने लट्ठ मारना।’ फिर वे पुलिसकर्मियों से पूछते हैं- लट्ठ मारोगे। वह यह भी कहते हैं, “ईंटें उठा-उठाकर मारना और कोई निर्देश की ज़रूरत नहीं है। यहां से कोई बंदा नहीं जाना चाहिए और जाए तो उसका सिर फूटा होना चाहिए।” वहां मौजूद पुलिसकर्मी उनकी हां में हां मिलाते हैं।