इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा है कि गाय भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा है और इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। अदालत ने यह बात जावेद नाम के शख़्स की जमानत की अर्जी पर सुनवाई के दौरान कही। जावेद पर गोहत्या रोकथाम क़ानून की धारा 3, 5 और 8 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, मिलें मौलिक हक़: इलाहाबाद हाई कोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Sep, 2021
जस्टिस शेखर कुमार यादव ने गाय को मौलिक अधिकार देने की वकालत की है और ऐसे लोगों को आड़े हाथ लिया है जिन पर गाय की देखभाल की जिम्मेदारी है लेकिन वे इसे नहीं करते।

59 साल के जावेद को संभल जिले से गिरफ़्तार किया गया था और इस साल मार्च में उसे गो हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया था।
जस्टिस शेखर कुमार यादव की एकल पीठ वाली बेंच ने कहा कि सरकार को गायों को मौलिक अधिकार देने के लिए संसद में बिल पास करना चाहिए।