पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के सिलेंडर की क़ीमतों में बढ़ोतरी पर एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू ने उसे चेताया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बुधवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि वह एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले।
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी क़ीमतें वापस हों: जेडीयू
- राजनीति
- |
- 1 Sep, 2021
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती क़ीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अवाम में इसे लेकर जबरदस्त नाराज़गी है।

बुधवार को ही सिलेंडर की क़ीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 18 अगस्त को भी 25 रुपये बढ़ा दिए गए थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले में मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि गैस की क़ीमत पिछले आठ महीने में 9 बार बढ़ी है।