गुड़गांव प्रशासन ने मुसलमानों को नमाज़ के लिए मंजूर की गई 37 जगहों में से 8 जगहों की मंजूरी को वापस ले लिया है। प्रशासन ने कहा है कि स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद उन जगहों की मंजूरी को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि स्थानीय लोगों से दूसरी जगहों पर भी इस तरह की आपत्ति आती है तो उन जगहों पर भी मंजूरी नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट है कि प्रशासन ने यह फ़ैसला मंगलवार को लिया है।