भारतीय जनता पार्टी भले ही यह दावा करती रहे कि केंद्र और उसकी राज्य सरकारों ने कोरोना से लड़ाई को अच्छी तरह से अंजाम दिया है, कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब बस कोरोना पर जीत हासिल होने ही वाली है, सच इसका उल्टा है। सच तो यह है कि अदालत ने बीजेपी-शासित गुजरात सरकार के अहमदाबाद के एक अस्पताल को ‘काल कोठरी’ से भी बदतर बताया है।